नुमाइश पंडाल में माननीय विधायक ने दिव्यांग जनों को बांटे सहायक उपकरण,
मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ,
(R.B) मुजफ्फरनगर। 10 मार्च 2025 प्राप्त समाचार के अनुसार दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना अंतर्गत ट्राई साइकिल व्हीलचेयर बैसाखी स्मार्ट केंद्र एवं कान की मशीन इत्यादि उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन नुमाइश मैदान में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक बुढ़ाना श्रीं राजपाल सिंह बालियान ने कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
माननीय विधायक जी ने 209 ट्राई साइकिल,42 व्हीलचेयर बत्ती जोड़ा बैसाखी,04 स्मार्ट केंन,03 कान की मशीन,एक ब्रेल लिपि किट सहित कुल 291 उपकरणों का वितरण किया।माननीय विधायक बुढ़ाना ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के द्वारा गरीब व असहाय व्यक्तियों को लाभ दिलाए जाने हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ देकर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है,यह बहुत ही सराहनीय कार्य है।उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत दिव्यांग जनों को आज शिविर के मध्यम उपकरण वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है यह बहुत ही सराहनीय कार्य है,इन उपकरणों से अनेक दिव्यांगजनों को लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा की दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम जनपद,तहसील,ब्लॉक स्तर पर किए जाते हैं,ऐसे कार्यक्रमों में माननीय जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए।उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाए,जिस पात्र व्यक्तियों को उसे योजना का लाभ मिल सके।जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने अपने अपने विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा माननीय विधायक जी को आश्वासन दिया कि आगे ऐसे कार्यक्रमों में माननीय जनप्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित किया जाएगा।कार्यक्रम से पूर्व ताराचंद डिग्री कॉलेज की अध्यापिका तथा छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व लाभार्थी गण ताराचंद डिग्री कॉलेज की अध्यापिका व छात्राएं मैजूद रही कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉक्टर राजीव कुमार द्वारा किया गया।इस अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री दीक्षा उपाध्याय,पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शक्ति शरण, जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित है।
Popular posts
आगामी त्योहारों को मनाए जाने के संबंध में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला पंचायत के सभागार में सम्पन्न हुई बैठक,
चित्र
राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विजेताओं के सम्मान में किया गया कार्यक्रम आयोजित,
चित्र
जिलाधिकारी एवं पुलिस उप महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस,
चित्र
रैंकिंग में सुधार नहीं किया तो संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी: डीएम
चित्र