अवैध प्लॉटिंग में शामिल खसरा संख्या 845 महामाई देवी स्थान को भी कब्जामुक्त कराया गया,
अवैध अतिक्रमण अभियान के तहत 2.5 बीघा सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त,
(R.B) मुजफ्फरनगर। प्राप्त समाचार के अनुसार जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा के निर्देशों के क्रम में सरकारी जमीनों से अवैध अतिक्रमण अभियान के तहत तहसील जानसठ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुकल्लमपुरा,में खसरा संख्या 618 तालाब भूमि की पैमाईश की गयी।पैमाईश के उपरांत यह तथ्य प्रकाश में आया कि आशियाना नामक कॉलोनी में तालाब,रास्ता व कल्लर की 2.5 बीघा जमीन पर भराव कर प्लॉटिंग में शामिल कर लिया गया था।जिसे आज दिनांक 07.02.2025 को सुबोध कुमार,उप जिलाधिकारी,सतीशचन्द बघेल,तहसीलदार,अजय सिंह ओर नायब तहसीलदार जानसठ व संजीव शर्मा,क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक मीरापुर एवं ओमबीर,क्षेत्रीय लेखपाल मीरापुर द्वारा मौके पर उपस्थित होकर उक्त सरकारी भूमि से कब्जामुक्त कराया गया।
जेसीबी के माध्यम से तालाब की खुदाई प्रारम्भ करायी गयी। साथ ही एक अन्य प्लॉटिंग खसरा संख्या 845 महामाई देवी स्थान अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान को भी कब्जामुक्त कराया गया। सुबोध कमार,उप जिलाधिकारी जानसठ द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल को निर्देशित किया गया कि सरकारी भूमि को अतिकमित/विरूपित करने वाले भूमाफियाओं के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराये। पूर्व में भी इस तरह का अभियान चलाकर कस्बा मीरापुर की सरकारी सम्पत्तियों को कब्जामुक्त कराया गया है।उन्होंने बताया कि तहसील जानसठ क्षेत्रान्तर्गत समस्त सरकारी जमीनों को चिन्हित कराया जा रहा है।ताकि उन्हे अतिक्रमण मुक्त कराकर भूमाफिया के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया जा सके।
Popular posts
नुमाइश पंडाल में माननीय विधायक ने दिव्यांग जनों को बांटे सहायक उपकरण,
चित्र
आगामी त्योहारों को मनाए जाने के संबंध में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला पंचायत के सभागार में सम्पन्न हुई बैठक,
चित्र
राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विजेताओं के सम्मान में किया गया कार्यक्रम आयोजित,
चित्र
जिलाधिकारी एवं पुलिस उप महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस,
चित्र
रैंकिंग में सुधार नहीं किया तो संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी: डीएम
चित्र