राष्ट्रीय प्रतियोगिता के विजेताओं के सम्मान में किया गया कार्यक्रम आयोजित,
राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं को जून माह में नेपाल मे आयोजित होने वाली अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया प्रेरित,
(R.B)
मुजफ्फरनगर।प्राप्त समाचार के अनुसार गुजरात के वड़ोदरा में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नेशनल डांस स्पोर्ट्स एवं सिंगिंग चैम्पियनशिप में मुज़फ्फरनगर की मैजिक डांस एकेडमी से प्रशिक्षित प्रतिभागियों मीनाक्षी वर्मा,कु० अराध्या गुनदेव व कु० कशिश ने स्वर्ण पदक,कु० आराध्या जौहरी,कु० कामाख्या,कु० वैनवी शर्मा,कु० हिमांशी कालरा,कु० दिशा ग्रोवर ने रजत पदक एवं कु० यशस्वी मदान,कु० देविका व कु० माही ने कांस्य पदक जीता,सभी पदक विजेताओं के मुज़फ्फरनगर आगमन पर उनके सम्मान में मैजिक डांस एकेडमी,मुज़फ्फरनगर पर आज सायं एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।एकेडमी कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले सभी विजेताओं को जून माह में नेपाल के काठमांडू मे आयोजित किये जाने वाली साऊथ एशियन अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अर्ह किया गया।विजेताओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे इन्जीनियर्स क्लब के सचिव इंं० बसन्त कुमार गोयल ने सभी पदक विजेताओं का मुंह मीठा कराकर सम्मान किया।श्रीमती अंजू अरोरा,छायाकार मनीष चावला,इं० प्रशान्त कुच्छल,वरिष्ठ समाजसेवी अजय अनेजा,विशा अरोरा आदि ने विशिष्ट अतिथि अतिथि के रूप में उपस्थित होकर विजेताओं का उत्साहवर्धन किया ।