कलेक्ट्रेट परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वा गणतंत्र दिवस,
जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों कर्मचारियों को दिलवाई गई भारतीय गणतंत्र के संकल्प की शपथ,
अपने पद पर रहते हुए सच्चे निष्ठा और लगन से अपने कर्तव्यों का पालन करें यही अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी,
गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल के बच्चों को बैग एवं गिफ्ट देकर जिलाधिकारी ने किया सम्मानित,
मुजफ्फरनगर। 26 जनवरी 2025 प्राप्त समाचार के अनुसार जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने 76वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को भारतीय गणतन्त्र के संकल्प की शपथ दिलाई,इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा स्कूली बच्चों को स्कूल बैग एवं गिफ्ट वितरण कर सम्मानित किया।गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी लोग 76वें गणतंत्र दिवस को मना रहे हैं,यह खुशी की बात है की आज के दिन ही हमारा संविधान लागू हुआ था।
उन्होंने कहा कि हम सबको ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करना है।उन्होंने कहा कि देश के शहीदों के बलिदान के कारण आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं,हम सबका दायित्व बनता है कि हम अपनी कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करें और देश सेवा में अपना योगदान दे,हम सभी जनता के सेवक हैं,हमें यह प्रयास करना चाहिए के किसी भी आम नागरिक को जो हमारे पास समस्याएं लेकर आते हैं,उनकी समस्याओं का समय से निस्तारण करें जिलाधिकारी ने कहा कि हमें स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के त्याग व बलिदान से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ना चाहिए। यही देश के अमर शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजली होंगी।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री गजेन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम सभी लोग गणतंत्र दिवस मना रहे हैं,इस राष्ट्रीय पर्व की जानकारी आने वाली पीढ़ियों को अवश्य दी जाए,जिससे उनको मालूम हो सके कि हमारे देश की आजादी के लिए अनेक बलिदानियों ने अपना बलिदान दिया था,तब जाके हमारे देश को आजादी मिली,उन्हें भारत के इतिहास के बारे में जानकारी अवश्य दी जाए।अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान के प्रस्तावना हमारे देश का संकल्प एवं उद्देश्य है देश को कैसा बनाना है यह संविधान की प्रस्तावना में उल्लेखित है हम सभी को भारत को उन्नत राष्ट्र बनाना है जिसके लिए सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में विशेष कार्य किए जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि जो कर्तव्य हमें मिले हैं उनका हम पूरी निष्ठा और लगन से पालन करें।तथा जो गरीब असहाय व्यक्ति है उनके प्रति सहानुभूति रखते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।नगर मजिस्ट्रेट श्री विकास कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संविधान 2 साल 11 माह 18 दिन में बनकर तैयार हुआ,भारतीय संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हो गया था तथा भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 से पुरे देश में लागू हो गया,तब लेकर हम सभी लोग इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं।उन्होंने कहा कि क्योंकि इस दिन हम भारतीय अपने देश के लिए प्राण देने वाले अमर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।इस अवसर पर एसडीएम अपूर्वा यादव,वरिष्ठ कोषाधिकारी सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।जनपद में 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह जनपद में बड़े हर्षोल्लास के साथ जनपद में मनाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी शिक्षण संस्थानों में प्रातः छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई तथा छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सभी सरकारी भवनों पर झंडा फहराया गया तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण तथा राष्ट्रीय गान का आयोजन किया गया। सभी चौराहों पर लगी महान विभूतियां की मूर्तियों पर फूल मालाओं को अर्पित कर उन्हें किया गया नमन।गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण तथा परेड का आयोजन किया गया। सभी शिक्षण संस्थानों में झंडा फहराया गया झंडारोहण के पश्चात खेल,कूद,वाद विवाद, प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिला कारागार व जिला अस्पताल तथा कुष्ठ आश्रम में महिला बंदियों किशोर बंदियों एवं रोगी बंदियों एवं मरीजों को फल वितरण किए गए।